Aashka Goradia Hot Yoga Pose: टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया अपनी शानदार फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वह अकसर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। यही नहीं कई बार वह योग करते हुए भी अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आइए देखते हैं उनकी तस्वीरें…
सोनी टीवी के सीरियल कुसुम से 2003 में चर्चा में आईं आशका गोराडिया क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर और कहीं तो होगा जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। ALSO READ https://newsdezire.com/aashka-goradia-flaunts-an-acro-hot-yoga-pose-with-husband-brent-goble/
खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे रियल्टी शो में भी आशका गोराडिया शामिल हो चुकी हैं। नागिन में भी वह एक्टिंग कर चुकी हैं। यही नहीं ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ सीरियल में भी वह शामिल रही हैं।
गोराडिया की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो दिसंबर 2017 में उन्होंने अमेरिकी कारोबारी ब्रेंट गोबल से शादी की थी।
आशका गोरडिया अपनी फिटनेस के लिए हद से ज्यादा सीरीयस हैं. उनका इंस्टाग्राम देखें तो पूरा का पूरा उनकी योगा तस्वीरों से पटा हुआ है.
बता दें कि आशका ‘कुसुम’, ‘बालवीर’, ‘नागिन’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
उन्होंने कुछ साल पहले ही टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. अब आशका अपने कॉस्मेटिक बिजनेस पर फोकस कर रही हैं.