BCCI to conduct remainder of IPL 2021 in September-October in UAE: आईपीएल के बचे मैचों को लेकर बीसीसीआई ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को भारत में मानसून के मौसम को देखते हुए इस साल सितंबर-अक्टूबर में इसका शेड्यूल तय किया है।
BCCI ने सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीज़न के शेष मैचों को पूरा करने की घोषणा की है। शनिवार को बीसीसीआई की एक विशेष आम बैठक (एसजीएम) में यह निर्णय लिया गया, जहां सदस्यों ने सर्वसम्मति से आईपीएल को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।
NEWS 🚨 : BCCI to conduct remaining matches of VIVO IPL in UAE.
More details here – https://t.co/r7TSIKLUdM #VIVOIPL pic.twitter.com/q3hKsw0lkb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2021
वर्ल्ड कप के बारे में आईसीसी से होगी चर्चा
बीसीसीआई की ओर से जारी अधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि BCCI SGM ने पदाधिकारियों को ICC T20 विश्व कप 2021 की मेजबानी पर उचित कॉल लेने के लिए ICC से समय बढ़ाने के लिए अधिकृत किया है। यानी बीसीसीआई भारत में टी 20 वर्ल्डकप की मेजबानी को लेकर आईसीसी से चर्चा करेगा और इसके बाद शेड्यूल पर सहमति बनाई जाएगी।