Sakshi Malik Bold Video: फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के हिट सॉन्ग ‘बम डिग्गी डिग्गी…’ ( Bom Diggy Diggy Song ) से युवा दिलों को धड़काने वाली एक्ट्रेस साक्षी मलिक ( Sakshi Malik ) ने अपने बॉयफ्रेंड संतुल कटहरा से सगाई कर ली हैं। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी सुनाते हुए सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत पल की फोटोज शेयर की हैं। कई सारी फोटोज में साक्षी और संतुल काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बायफ्रेंड संग बीच पर मस्ती करती दिखीं Sakshi Malik, सामने आईं ये खास VIDEO
इस मौके पर प्रॉमिस रिंग भी एक्सचेंज की गई। एक फोटो के कैप्शन में साक्षी लिखा,’ एक दिन यूं ही उसने मुझसे कहा कि चलो प्रॉमिस रिंग्स एक्सचेंज करते हैं। और मुझे ये आईडिया वाकई बहुत पसंद आया। लेकिन मुझे यह पता नहीं था कि ये ऐसा शानदार होगा। ये सबसे प्यारा सरप्राइज था। ये दिन पूरी तरह जादुई था और मुझे बहुत स्पेशल महसूस हुआ। मुझे हमेशा राजकुमारी की तरह ट्रीट करने के लिए शुक्रिया। हमेशा मेरी तरफ रहने के लिए कृतज्ञ हूं।’