Cyclone Tauktae: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) मौसम विभाग के मुताबिक, बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है. ये आज शाम गुजरात के तट के करीब पहुंच सकता है. इसके कल 18 मई की सुबह भावनगर के महुवा और पोरबंदर से गुजरने का अनुमान लगाया गया है. तौकते रविवार सुबह गोवा (Goa) के समुद्री तट से टकराया. गोवा में तबाही मचाने के बाद ये महाराष्ट्र (Maharshtra) की ओर बढ़ा तो एहतियातन बांद्रा-वर्ली सी लिंक बंद कर दिया. वहीं कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत सभी तटीय राज्यों में इसका कहर देखने को मिला है. आइये तस्वीरों के जरिए देखते हैं तौकते से मची तबाही के निशान
केरल में भी तूफान का असर देखने को मिला. लोगों को समय रहते बचाया गया.
गोवा में भारी नुकसान पहुंचा है. लोगों की परेशानी अभी पूरी तरह दूर नहीं हुई है.
हैदराबाद के करीब की ये तस्वीर भी तूफान की ताकत को बयां कर रही है.
कर्नाटक की ये तस्वीर बताती है यहां तूफान ने कितना कहर बरपाया होगा.