Rahul-Disha: Bigg Boss14 का ग्रैंड फिनाले काफी नजदीक आ चुका है. अगले दो हफ्तों में Bigg Boss 14 का Grand Finale होना है. बिग बॉस के घर से लेकर सोशल मीडिया तक इसे लेकर काफी गहमाहमी है.
बिग बॉस में इस साल ट्रॉफी की टक्कर Rubina Dilaik और सिंगर Rahul Vaidya के रूप में देखा जा रहा है. इस बीच बिग बॉस के घर के बाहर भी राहुल वैद्य को लेकर खबरें गर्म हैं. जी हां.यहां हम बात कर रहे हैं राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार के बारे में.
मौके और दस्तूर को ध्यान में रखते हुए राहुल और दिशा दोनों ने ही लाल रंग की ड्रेस पहनी है. राहुल अपने घुटनों पर बैठ कर दिशा से पूछते हैं दिशा विल यू मैरी मी ? जवाब में दिशा पोस्टर दिखाती हैं जिस पर लिखा है ‘यस आई विल मैरी यू’ और बोलती भी हैं है ‘यस आई विल मैरी यू एंड लव यू अ लॉट’. ये देख और सुन राहुल खुशी से झूम उठते हैं.
सभी घरवाले ताली बजाकर इस इजहार का स्वागत करते हैं. प्रोमो में राहुल और दिशा कांच की दीवार के आर पार देखे जा रहे हैं. दोनों के प्यार के बीच कांच की दीवार है लेकिन दोनों दूर से ही मुहब्बत का इजहार कर रहे हैं.
इससे पहले दिशा परमार के 27वें जन्मदिन पर राहुल ने शादी के लिए प्रपोज किया था. राहुल की इस चाहत पर फैमिली वीक में घर आई राहुल की मां ने इस रिश्ते के लिए अपनी रजामंदी दे दी है.
[…] Rahul Vaidya के लिए Bigg Boss हाउस पहुंचीं दिशा परमा… […]