Gandii Baat 5: ऑल्ट बालाजी की बोल्ड वेब सीरीज ‘गंदी बात’ का सीजन 5 अक्टूबर में रिलीज किया गया था। इस सीरीज को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। गंदी बात के पहले एपिसोड में एक्ट्रेस पमेला मंडल (Pamela Mandal) नजर आईं। पमेला मंडल टिक टॉक की दुनिया में काफी फेमस रहीं। हालांकि अब टिक टॉक के बैन होने के बाद से एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। पमेला गंदी बात से पहले एक औऱ बेहद बोल्ड वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। उल्लू (Ullu Web Series)की वेब सीरीज घपाघप में एक्ट्रेस दिखाई दी थीं।
इसके अलावा पमेला अल्ताफ राजा के एक वीडियो सॉन्ग में भी डांस करती देखी गईं।