Gandi Baat actress Anveshi Jain Hot Photos इरॉटिक वेब सीरीज Web Series गंदी बात से सुर्खियों में आई अभिनेत्री अन्वेषी जैन Anveshi Jain इंटरनेट सनसनी बन चुकी हैं. अभी तक इस सीरीज के कई सीजन आ चुके हैं. फिल्म में फ्लोरा सैनी और अन्वैषी जैन के बीच लेस्बियन सीन सुर्खियों में रहा था.
अभिनेत्री अन्वेषी जैन Anveshi Jain ने इंस्टाग्राम पे फोटो शेयर्स की है जिसमे वो ब्लैक कलर की साड़ी में नज़र आ रही है।
2020 में अन्वेषी को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था. बता दें, इस सीन के लीक हो जाने के बाद अन्वेषी परेशान हो गईं थी. उन्हें इस बात का दुख था कि रिलीज से पहले ही वेब सीरीज का कंटेंट लोगों के सामने आ गया था. इस वीडियो को लगभग 2 करोड़ लोगों ने सर्च किया था. जबकि मोबाइल फोन पर उन्हें 10 मिलियन बार खोजा गया था.
जिसे देखते हुए अन्वेषी ने अपना खुद का मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दिया था.एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया गंदी बात के रिलीज के बाद उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा था. सबसे बड़ी बात थी कि मेरे पैरेंट्स ने मुझसे बात करना बंद कर दिया था. मैं बारबार उन्हें खत लिखती लेकिन वो कोई जवाब नहीं देते. उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि मैंने मुंबई में दो साल किस तरह गुजारे. फिर काफी दिन बाद वे मुझसे बात करने के लिए राज़ी हुए थे.