Hina Khan Blue Monokini: एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में हिना ने मालदीव्स से कई तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में हिना व्हाइट मोनोकनी में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
वह पूल किनारे अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं लेकिन लगता है कि हिना के फैंस को उनका यह अंदाज रास नहीं आया। कुछ यूजर्स ने उन्हें हें ऐसे कपड़े पहनने और ऐसी तस्वीरें शेयर करने से मना किया। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो हिना को उनके धर्म की दुहाई तक दे दी।
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा-कुछ तो शर्म कर… मुस्लिम के ना पर धब्बा तू लानत। एक अन्य फैन ने लिखा- धुर लानत मुसलमानों के ना पे धब्बा। खुदा को मुंह भी दिखाना है। निदा जावेद ने नाम के यूजर ने लिखा- ‘ऊफ्फ हिना। ऐसा मत करो, तुम मुस्लिम हो यार।
View this post on Instagram
इसके पहले भी हिना ने मल्टीकलर शॉर्ट ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में हिना काफी मस्ती के मूड में नजर आई थीं। हिना हाल ही टीवी पर ‘बिग बॉस 14’ में बतौर सीनियर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इसके अलावा हिना हैक्ड मूवी में नजर आ चुकी हैं।
View this post on Instagram