Kareena-saif Welcome Baby Boy: करीना कपूर खान और सैफ अली खान के फैन्स के लिए गुड न्यूज सामने आई है। करीना कपूर ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। जिससे तैमूर अली खान अब बड़े भाई बन गए हैं। करीना के दूसरे बच्चे की तस्वीरें तो अभी सामने नहीं आई हैं। लेकिन हम आपको दिखाते हैं तैमूर के जन्म की फोटोज।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर खान ने दूसरी बार भी बेटे को ही जन्म दिया है। इस न्यूज के सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर #SaifAliKhan #TaimurAliKhan और #KareenaKapoorKhan ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि शनिवार रात को ही करीना कपूर खान को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। रविवार को तड़के ही उन्होंने बच्चे को जन्म दिया है।
याद दिला दें कि 20 दिसंबर 2016 को तैमूर का जन्म भी ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही हुआ था। घर में नन्हा मेहमान आने से अब तैमूर बड़े भाई बन गए हैं।
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan Blessed with a Baby Boyhttps://t.co/A56mqpXmO6#KareenaKapoorKhan #KareenaKapoor #TaimurAliKhan #SaifAliKhan #newsdezire #Entertainment pic.twitter.com/1OZvXHMhRD
— NewsDezire (@newsdezire) February 21, 2021