भारत रत्न’ लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी, 2022) को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर लंबे वक्त से बीमार थीं और मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं. स्वर कोकिला के निधन के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया.
‘भारत रत्न’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच में नहीं रहीं. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने रविवार (6 फरवरी, 2022) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तभी से वह वहां थीं. लेकिन ये लंबा संघर्ष 6 फरवरी को खत्म हुआ और लता मंगेशकर ने इस दुनिया से विदाई ली.
लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज (रविवार) को ही किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर पेडर रोड स्थित उनके घर प्रभु कुंच पर लाया गया. यहां जावेद अख्तर और अनुपम खेर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद शाम 4.30 बजे लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर मुंबई के शिवाजी पार्क में ले जाया जाएगा.