CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ मैच में एम एस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी विकेटकीपिंग का जलवा दिखाया और एक स्टंप के अलावा एक सुपरमैन कैच लेकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया.
पहले धोनी ने शॉ को स्टंप आउट कर उन्हें पवेलियन भेजा तो वहीं मैच में माही ने सैम कुरेन की गेंद पर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर का हवा में छलांग लगाकर सुपरमैन कैच (MS Dhoni Superman Catch) लेकर दिखा दिया कि वो क्यों भारत के सबसे फिट और दिग्गज विकेटकीपर हैं.
— faceplatter49 (@faceplatter49) September 25, 2020
39 Years Old SuperMan !!🦸♂💥#WhistlePodu | @MSDhoni pic.twitter.com/4d8QdmmMu9
— DHONI Army TN™ (@DhoniArmyTN) September 25, 2020
बता दें कि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाए. आखिरी ओवर में दिल्ली ने 14 रन बटोरे जिसके कारण टीम का स्कोर 175 रन पर पहुंच पाया. श्रेयस अय्यर 25 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं ओपनर पृथ्वी शॉ ने 43 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली.