Aahna Sharma Bold Pics: टीवी की नई-नवेली एक्ट्रेस आहना शर्मा इन दिनों अपनी लवलाइफ के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। आहना शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड की ढेर सारी तस्वीरों को शेयर किया है। आहना और उनके बॉयफ्रेंड इन दिनों दुबई में वेकेशन मना रहे हैं।

आहना शर्मा इन दिनों प्रणव कुमार नाम के शख्स को डेट कर रही हैं। आहना शर्मा सोशल मीडिया पर अपने इश्क का खुलेआम इजहार करती हुई नजर आ रही हैं।

आहना शर्मा दुबई में हर एक शाम को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं। इस दौरान लगे हाथ वो बोल्ड फोटोशूट्स भी जमकर करवा रही हैं।

आहना शर्मा की ये बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं और इन्हें वायरल होने में जरा भी देरी नहीं लगी है।

आहना शर्मा ने ‘स्पिलिस्टविला 12’ में हिस्सा लिया था। इस शो के दौरान आहना शर्मा को खूब लोकप्रियाता मिली थी।
