Sara Ali khan Bold Photoshoot: एक्ट्रेस सारा अली खान लेटेस्ट फोटोशूट के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सारा के साथ मैगजीन ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया। जिसमें उनका अंदाज एकदम डिफ्रेंट देखने को मिल रहा है। Read More: https://newsdezire.com/sara-ali-khan-sets-the-internet-on-fire-as-she-sunbathes-in-bikini/
बता दें सारा अली खान ने ये फोटोशूट मशहूर मैगजीन ELLE के कवर के लिए करवाया है। जिसमें लुक बदला बदला सा नजर आ रहा है। एक तस्वीर में सारा ब्राउन कलर की ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
गोल्डन कलर के इयररिंग्स और ओपन हेयर्स उनके लुक और भी खूबसूरत बना रहे हैं। लुक को कमप्लीट करते हुए एक्ट्रेस कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं।
वहीं एक तस्वीर में ब्लू ड्रेस के ऊपर सितारों जड़ी ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लुग रही है। इस लुक को उन्होंने थाई हाई शूज के साथ कमप्लीट किया हुआ है। एक अन्य तस्वीर में सारा घोड़े के साथ रॉयल अंदाज में पोज दे रही हैं।