Sofia Hayat Faced Molestation during Holi Celebration: देशभर में लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. हर कोई रंग के त्योहार को खूब एन्जॉय कर रहा है. इसी बीच अदाकारा सोफिया हयात (Sofia Hayat) का एक किस्सा खूब वायरल हो रहा है. इस घटना को जानने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं. अदाकारा सोफिया हयात ने बताया है कि कैसे एक बार होली के दौरान उनके साथ गलत हरकत हुई थी. उन्होंने बताया कि एक शख्स ने उनकी स्कर्ट में हाथ डाला था.
View this post on Instagram
सोफिया के साथ हुई थी ऐसी घटना
सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने स्पॉटबॉयई से बात करते हुए कहा, ‘मैं होली पार्टी में थी. वहां बहुत सारे सेलेब्स थे. कई लोगों मेरे साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे. मैं ऐसी जगह थोड़ा ध्यान देती हूं, जहां कई सारे फैंस होते हैं. इस बार मेरा ध्यान भटक गया.
इस पार्टी में मैंने भांग वाली पानीपूरी खा ली थी. उसके बाद मैं खुशी की लहरों में झूम रही थी और मेरा खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था. ऐसे में, जिस दौरान तस्वीरें खिंचवा रही थी, उसी वक्त एक लड़के ने ने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया. पहले को ख्याल आया कि कोई ऐसा क्यों करेगा, लेकिन फिर वही हरकत हुई. फिर मैंने उसके सीने पर मारा और वो नीचे गिर गया.’
View this post on Instagram
सोफिया हयात ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए बताया है, ‘मैं होली पार्टी में थी, जहां बहुत सारे सेलेब्स थे। वहां कई लोगों ने मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाईं। मैं ऐसी जगह थोड़ा ध्यान रखती हूं, जहां कई सारे फैंस होते हैं लेकिन उस पार्टी में मैंने भाग वाली पानीपूरी खा ली थीं। उसके बाद मैं खुशी की लहरों में झूम रही थी और मेरा कंट्रोल खो चुका था। मैं जिस दौरान तस्वीरें खिंचवा रही थी, उसी वक्त एक लड़कने ने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया। पहले तो मैंने सोचा कि ऐसा कोई क्यों करेगा लेकिन उसने फिर से वही हरकत दोहराई। इस बार मैंने उसके सीने पर मारा और वो फ्लोर पर गिर पड़ा।’
सोफिया हयात को वहां से एक मीडियावाले ने बचाकर गाड़ी तक छोड़ा और फिर वो अपने घर गईं। सोफिया के अनुसार, ‘एक मीडियावाला मेरे पास आया जो मेरा दोस्त था। उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें गाड़ी तक छोड़ देता हूं और तुम घर निकल जाओ। यहां पर लोग पागल हो रहे हैं। उसने मुझे सेफ्टी के साथ गाड़ी तक पहुंचाया और मैं अपने घर निकल गई।’